भूस्खलन – वैष्णोदेवी मंदिर मार्ग: श्री माता वैष्णोदेवी मंदिर यात्रा मार्ग पर हुआ भूस्खलन, 3 श्रृद्धालुओं की मौत और कई घायल। श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर पंछी हेलीपैड के पास आज भूस्खलन हो गया। इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं कुछ श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। इस हादसे के तुरंत बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है। अभी भी कई तीर्थयात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। भूस्खलन की मुख्य वजह पिछले 2 दिनों में भारी बारिश का होना माना जा रहा है। स्थानीय लोग बस यही कहते सुने गए कि “मौसम खराब होने की वजह से भूस्खलन हुआ है।” लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से यह भूस्खलन हुआ है। हिमकोट में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की एक टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किलोमीटर आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रैक पर गिरे मलबे को देखा जा सकता है। बोर्ड ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन ट्रैक पर पहाड़ से पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है।