रोजगार: आज के गारंटी के दौर में देश के सर्वोच्च संस्थान आईआईटी (IIT) के छात्रों की नौकरी की भी कोई गारंटी नहीं है।

रोजगार: आज के गारंटी के दौर में देश के सर्वोच्च संस्थान आईआईटी (IIT) के छात्रों की नौकरी की भी कोई गारंटी नहीं है।

राष्ट्र – रोजगार: आज के गारंटी के दौर में देश के सर्वोच्च संस्थान आईआईटी (IIT) के छात्रों की नौकरी की भी कोई गारंटी नहीं है। जी हां, सही पढ़ा आपने। इस बार 2024 बैच के IIT से पास होकर निकलने वाले 38% छात्र अब तक बेरोजगार हैं। IIT से बिना नौकरी लिए पास हो कर निकलने वालों की ये संख्या पिछले वर्ष की संख्या से दोगुनी और अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जब सर्वोच्च संस्थानों का ये हाल है तो आप और छोटे संस्थानों का क्या हाल होगा, कल्पना नहीं कर सकते। अचानक से बाजार में इतनी कम नौकरियों की मुख्य वजह वैश्विक मंदी और सरकार की नए रोजगार सृजन की मंशा का अभाव होना है। इस वर्ष बेरोजगारी अपने चरम पर है। बात यहीं नहीं थमती, बड़ी 5 कंसल्टेंसी कंपनियों ने इस वर्ष कोई नई भर्ती नहीं की है जबकि हर वर्ष ये बड़ी कंपनियां 1 से 2 लाख छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट देतीं थीं।