राम मंदिर: आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर महाराष्ट्र के पुणे जिले के किसानों ने राम लला के भोग के लिए 11000 हापुस आमों को भेज कर आस्था एवं प्रेम की अद्भुत मिसाल रच दी।

राम मंदिर: आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर महाराष्ट्र के पुणे जिले के किसानों ने राम लला के भोग के लिए 11000 हापुस आमों को भेज कर आस्था एवं प्रेम की अद्भुत मिसाल रच दी।

आस्था – राम मंदिर: आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर महाराष्ट्र के पुणे जिले के किसानों ने राम लला के भोग के लिए 11000 हापुस आमों को भेज कर आस्था एवं प्रेम की अद्भुत मिसाल रच दी। वहां के किसान हर वर्ष अपनी पहली फसल किसी मंदिर में भगवान के भोग के लिए भेजते हैं। इस बार ये भोग उन्होंने राम लला के लिए भेजा था। हापुस को आमों की श्रेष्ठ प्रजातियों में से एक माना जाता है। देश विदेश में इसकी बहुत मांग रहती है। अधिक मांग की वजह से ये आम बहुत महंगा बिकता है।