भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा, 3 मैचों की श्रृंखला 2-1 से कब्जाई।

भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा, 3 मैचों की श्रृंखला 2-1 से कब्जाई।

INDW vs NZW 3rd ODIस्मृति मंधाना के शतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा, 3 मैचों की श्रृंखला 2-1 से कब्जाई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ब्रूक हैलीडे की 86 रनों की पारी की बदौलत 49.5 ओवर में 232 रन बनाए। जवाब में भारत ने 44.2 ओवर में 4 विकेट पर 236 रन बनाए और तीसरा वनडे जीत लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 59 रन से जीता था जबकि मेहमानों ने दूसरे वनडे में भारत को 76 रनों से मात दी थी। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। आज का मैच निर्णायक मैच था। जिसे भारत ने आसानी से जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। ब्रूक हैलिडे 86 और प्लिमर के 39 के अलावा किसी खिलाड़ी ने बड़ी पारी नहीं खेली। इन दोनों के दम पर न्यूजीलैंड जैसे-तैसे 232 रन का स्कोर बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए।

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट केवल 16 रन पर शैफाली वर्मा के रूप गिर गया। उसके बाद भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भाटिया के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 92 रनों तक पहुंचाया। मंधाना ने 122 गेंद में 10 चौकों के दम पर बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कौर ने 59 रन बनाकर न्यूजीलैंड को विकेट के लिए तरसा दिया। यास्तिका भाटिया ने भी 35 रन बनाए और भारत ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। स्मृति मंधाना को शतकीय पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।