Air India-Vistara Merger: विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय होना तय, सिंगापुर एयरलाइंस को भारत सरकार से FDI की मिली मंजूरी। एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के लिए सिंगापुर एयरलाइंस को एफडीआई के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। सिंगापुर की जानी-मानी एयरलाइन कंपनी- सिंगापुर एयरलाइंस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। भारतीय दिग्गज कंपनी एयर इंडिया टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी है। इसके अलावा विस्तारा, टाटा सन्स और सिंगापुर की एयरलाइन कंपनी सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का एक जॉइंट वेंचर है। विस्तारा में टाटा की हिस्सेदारी 51% और सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 49% है।
भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी का मिलना तय हुआ है। विस्तारा के साथ मर्जर के पूरा होने के बाद एयर इंडिया दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन ग्रुप्स में शामिल हो जाएगी। इस प्रस्तावित मर्जर की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी।
सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) ने शुक्रवार को सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया था कि एयर इंडिया के साथ विस्तारा के प्रस्तावित मर्जर के हिस्से के रूप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिए भारत सरकार से उसे मंजूरी मिल गई है। एयरलाइन कंपनी ने बताया कि मर्जर का पूरा होना, संबंधित पक्षों द्वारा लागू भारतीय कानूनों के अनुपालन के अधीन है।
विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर का अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ”प्रस्तावित मर्जर के 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।” इस मर्जर से सबसे बड़े एयरलाइन ग्रुप्स में से एक ग्रुप की स्थापना होगी। बतादें, विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (NCLT) ने जून में मंजूरी दी थी।