राजनीति – चुनाव 2024: “2025 में अमित शाह बनेंगे प्रधानमंत्री, योगी का कटेगा पत्ता”। ये बयान जमानत पे तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया है। इस बयान से भाजपा महकमे में खलबली मच गई है। चुनाव की गंभीरता को समझते हुए स्वयं अमित शाह ने मोर्चा संभाला और कहा है कि नरेंद्र मोदी ही पूरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि 2029 के चुनाव में भी नरेंद्र मोदी ही भाजपा का चेहरा होंगे। असल में केजरीवाल का ये बयान भाजपा के आंतरिक संविधान के संदर्भ में था। जिसके अनुसार 75 वर्ष की आयु से अधिक नेताओं को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेना पड़ता है। अगर लाल कृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, नजमा हेपतुल्लाह को इसी नियम के चलते राजनीति से त्यागपत्र देना पड़ा था तो नरेंद्र मोदी को भी 2025 में 75 वर्ष पूरे होने पर सक्रिय राजनीत से संन्यास ले लेना चाहिए। आने वाला समय ही तय करेगा कि केजरीवाल के ताबड़तोड़ दिये बयान इस चुनाव में कोई असर डाल पाते हैं या नहीं।