Sensex Closing Bell: नई ऊंचाइयों पर बाजार; सेंसेक्स 620 अंक चढ़ कर 78674 पर बंद, निफ्टी 23850 के पार।

Sensex Closing Bell: नई ऊंचाइयों पर बाजार; सेंसेक्स 620 अंक चढ़ कर 78674 पर बंद, निफ्टी 23850 के पार।

Sensex Closing Bell: नई ऊंचाइयों पर बाजार; सेंसेक्स 620 अंक चढ़ कर 78674 पर बंद, निफ्टी 23850 के पार। सुस्त शुरुआत के बाद आज शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। रिलायंस और बैंकिंग शेयर की अच्छी खरीददारी हुई। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार की उछाल के बाद बुधवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही और सुस्ती के साथ कारोबार होता दिखा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 40 अंकों की बढ़त के बाद कमजोर पड़ा दिखा। वहीं निफ्टी भी बाजार खुलने के दौरान 23700 के स्तर के पार कारोबार करता दिखा पर जल्द ही इस मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसल गया।

शुरुआती कारोबारी सत्र में मजगांव डॉक के शेयर 6 प्रतिशत तक उछले जबकि वेदांता के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट दिखी। हालांकि बाजार में निचले स्तरों पर फिर खरीदारी दिखी, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौट गए। सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 54.48 (0.06%) अंकों बढ़त के साथ 78,092.65 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 4.30 (0.02%) अंक चढ़कर 23,725.60 पर पहुंच गया।

दो घंटे के कारोबार के बाद सुबह 11.50 बजे के आसपास एक बार फिर सेंसेक्स ने जोरदार वापसी की और करीब 500 अंक उछलकर 78,588.76 के नए ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया। सबसे ज्यादा तेजी करीब 65% DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर में रही। ये 132.32 रुपए चढ़ कर 335.32 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले इसका शेयर आज 67% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ।