अगले महीने लांच होगा Vivo का पहला फोल्डेबल फ़ोन, देगा Samsung को सीधी टक्कर।

अगले महीने लांच होगा Vivo का पहला फोल्डेबल फ़ोन, देगा Samsung को सीधी टक्कर।

Gadgets – VIVO: अगले महीने लांच होगा Vivo का पहला फोल्डेबल फ़ोन, देगा Samsung को सीधी टक्कर। Vivo अपना पहला फोल्डेबल मोबाइल फ़ोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। उसका टीजर फ्लिपकार्ट पर आ भी चुका है। यह फ़ोन Vivo Fold X 3 Pro नाम से लांच होगा। इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और AI फीचर्स दिये जा सकते हैं। इस फ़ोन में कार्बन फाइबर हिंज मिलेगा, जिसकी सहायता से फ़ोन को कम से कम 5 लाख बार फोल्ड किया जा सकेगा। डिवाइस में 5700mAh की बैटरी होगी जिसमें 100W फ़ास्ट चार्जिंग होगी। 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो कम्पनी ने 50MP का रियर मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया है। इसके अतिरिक्त स्टीरिओ स्पीकर्स, hi-fi ऑडियो, Wi-Fi 7 और NFC सपोर्ट में दिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो यह भारत में करीब 1 लाख 20 हजार तक जा सकती है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इसे 6 जून को भारत में लांच कर सकती है।