ज्योतिष – शुक्र का स्वराशि तुला में गोचर: दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य आज 18 सितंबर से अपनी ही राशि तुला में करेंगे भ्रमण, 4 राशियों को उत्तम व अन्य राशियों को देंगे मध्यम फल। 18 सितंबर 2024 को शुक्र ग्रह दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 13 अक्टूबर को मंगल की राशि वृश्चिक में चले जायेंगे। प्रेम, भौतिक सुख, कला एवं रचनात्मकता के कारक शुक्र का यह 26 दिनों का गोचर सभी राशियों के जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन लेकर आएगा। आज हम आपको बताएंगे कि राशिचक्र की किन राशियों के लिए शुक्र का तुला राशि में गोचर शुभ रहेगा और किसके लिए अशुभ।
उपाय: शुक्र के अशुभ प्रभाव की तीव्रता को कम करने के लिए महिलाओं का सम्मान करें, पत्नी को उपहार दें, छोटी कन्याओं को खीर खिलाकर भेंट दें, चावल व चीनी ज़रूरतमंद को दान करें और शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें।