Sensex Closing Bell – हर सप्ताह रच रहा #शेयर बाजार नए आयाम, नई ऊंचाई छूते हुए रिकॉर्ड स्तर पर हुआ बंद, निफ्टी 24500 के पार। कारोबार में शानदार बढ़त के बीच आज 12 जुलाई को #सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (#BSE) सेंसेक्स में 622 अंकों के साथ उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 80900 के आंकड़े पर पहुंच गया। उसके अलावा #निफ्टी भी 24600 के करीब पहुंच गया।
आज शेयर बाजार को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (IT Sector) का जबरदस्त समर्थन मिला और इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली। हालांकि, दिन के आखिरी घंटे में मुनाफा वसूली की वजह से बाजार अपनी नई ऊंचाई छू कर निचे आ गया। आज बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 80089 अंकों पर पहुंच गया। शुरुआती दो घंटे तक कारोबार बेहद धीमी रफ्तार से चला, लेकिन फिर अचानक से सेंसेक्स ने रॉकेट सी रफ्तार पकड़ ली और करीब 996 अंक की उछाल के साथ 80,893.51 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के साथ Nifty में भी जबरदस्त तेजी आई और ये 250 अंक से ज्यादा उछलकर 24,592.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा। सुबह 11 बजे के आस-पास Share Market में कारोबार कर रहे करीब 1908 शेयरों में जोरदार तेजी, जबकि 1317 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी।
आज के कारोबार के दौरान #विप्रो, #टीसीएस, #एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और टेक #महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसके अलावा एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, सन फार्मा और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। एक ओर जहां #TCS Stock 7% उछला, तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल #Tech Mahindra Share 3.50%, #HCL Tech Share 3% चढ़कर कारोबार कर रहा था। #मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़त 6.5% Zeel Share ली, वहीं स्माल कैप कंपनियों में सबसे ज्यादा 14% उछाल #Railtel शेयर में देखने को मिला।