SENSEX – NIFTY: दलाल पथ हुआ खून से लथ-पथ, निवेशकों के डूबे 45 लाख करोड़। आज शेयर बाजार 6 हजार अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी में भी 1900 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, चुनाव रुझानों में सत्ताधारी पार्टी का स्पष्ट बहुमत की संभावना बने रहने की वजह से क्लोजिंग बेल तक बाजार में सुधार हुआ और सेंसेक्स आज 6000 प्वाइंट नीचे जाकर थोड़ा उठकर अंततः 4389 प्वाइंट नीचे पर बंद हुआ। बाजार में इतनी जबरदस्त गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक शेयर बाजार अभी कुछ दिन और गिरने की संभावना है।