SENSEX – NIFTY: Exit Poll ने कर दिया अपना काम। सेंसेक्स ने जबरदस्त उछाल के साथ की आज की शुरुआत। लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जमकर झूमा। प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुँच गया। अगर चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं आते तो कहीं हद तक विपक्ष के भाजपा पर लगाये जा रहे आरोप सही साबित हो सकते हैं। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया था कि एग्जिट पोल में एक तरफा बढ़त दिखा कर शेयर बाजार से अपने लोगों को सोमवार को लाभ कमवाना चाहते हैं। कल के वास्तविक नतीजे ही बता पायेंगे शेयर बाजार इतनी मजबूती के साथ खड़ा रह पायेगा कि नहीं।