Sensex Opening Bell: शेयर बाजार पहली बार 80000 के पार, निफ़्टी पहुँचा 24300 के करीब, HDFC बैंक से मिला तगड़ा सपोर्ट। बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 24300 के स्तर के करीब पहुंच गया। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 612 (0.77%) अंक मजबूत होकर 80,053.34 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 198.26 (0.76%) अंक चढ़कर 24,274.55 पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान पहली बार सेंसेक्स 80 हजार के पार पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 24300 के स्तर के करीब पहुंच गया। सुबह 9:55 मिनट पर बाजार ने शिखर को छुआ। सेंसेक्स 80054.63 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचकर फिसला। निफ़्टी ने 24299.40 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। इस रिकॉर्ड स्तर को छूने में देश के प्रमुख निजी ऋणदाता HDFC Bank का बड़ा योगदान रहा। एचडीएफसी को मिली बढ़त की वजह से भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये।