मार्तंड सूर्यमंदिर

मार्तंड सूर्यमंदिर

मार्तंड सूर्यमंदिर: सूर्य देव को समर्पित यह मंदिर भारत के जम्मू-कश्मीर प्रांत के अनंतनाग शहर में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण कर्कोटक वंश से संबंधित राजा ‘ललितादित्य मुक्तापीड‘ द्वारा करवाया गया था। यह मंदिर 725 से 756 ई. के मध्य बना। कालांतर में इस मंदिर को सुल्तान सिकंदर शाह मिरी के आदेश पर नष्ट कर दिया गया।

भारत में सूर्यदेव के चार प्रमुख मंदिर हैं। इनमें उड़ीसा का कोणार्क सूर्य मंदिर, गुजरात के मेहसाणा का मोढेरा सूर्य मंदिर, राजस्थान के झालरापाटन का सूर्य मंदिर, और कश्मीर का मार्तंड मंदिर शामिल है। इस मंदिर में 84 स्तंभ हैं। इन स्तंभों को नियमित अंतराल पर रखा गया है। मंदिर की राजसी वास्तुकला बेहद खूबसूरत है जो इसे अलग बनाती है। ऐसा कहा जाता है कि राजा ललितादित्य सूर्य की पहली किरण निकलने पर सूर्य मंदिर में पूजा कर चारों दिशाओं में देवताओं का आह्वान कर ही अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते थे।

हाल ही में जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। इसके लिए एक समिति भी गठित की गई है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य मंदिर परिसर में सम्राट ललितादित्य मुक्तापीड की प्रतिमा की स्थापना के साथ साथ कश्मीर में प्राचीन मंदिरों की सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्निर्माण का है।