कर्नाटक – प्रतिभा: “केवल सुविधाओं से ही नहीं, सुविधाओं के साथ साथ जुनून से फतह होते हैं लक्ष्य”। ये सच कर दिखाया है ‘अंकिता बसप्पा’ ने 10वीं की परीक्षा में कर्नाटक वॉर्ड टॉप करके। टॉप ही नहीं अंकिता ने कुल 625 में 625 अंक लाकर अपने परिवार एवं राज्य का नाम रोशन किया है। अंकिता के पिता एक साधारण किसान हैं और उनकी 10वीं की पढ़ाई सरकारी मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय से हुयी है। अंकिता अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और स्कूल प्रबंधन को देती हैं। अंकिता की इस अद्वितीय उपलब्धि से खुश हो कर कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री ‘डी के शिवकुमार’ ने ‘अंकिता’ को अपने आवास पर बुला कर सम्मानित किया है। ‘शिवकुमार’ ने अंकिता को पहले 5 लाख रुपये का चेक दिया तत्पश्चात भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट की। साथ ही यह भी कहा कि “मैं राजनीति में अवश्य हूँ लेकिन मेरी रूचि शिक्षा क्षेत्र में है। मेरा उद्देश्य कर्नाटक में तालुका स्तर पर सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय पब्लिक स्कूलों में बदलना है।