IND vs BAN 1st Test (Day 3): शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) के शतकों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 515 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी 287 रन बनाकर की घोषित।

IND vs BAN 1st Test (Day 3): शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) के शतकों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 515 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी 287 रन बनाकर की घोषित।

IND vs BAN 1st Test (Day 3): शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) के शतकों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा 515 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी 287 रन बनाकर की घोषित। आज भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक बनाये 81 रनों के आगे खेलना शुरू किया। उस समय शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन पर ही सिमट गई थी।

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों के पहले मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल ने 33 और ऋषभ पंत ने 12 रन व्यक्तिगत स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश की गेंदबाजी की जम कर धुनाई की। ऋषभ पंत ने बड़ी तेजी से 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। उन्हें बांग्लादेश के हसन मिराज़ ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद शुभमन गिल का साथ देने क्रीज पर के एल राहुल आए। दोनों ने मिलकर 53 रनों की नाबाद साझेदारी की। उसके बाद भारत ने 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। और बांग्लादेश को जीत के 515 रन का विशाल लक्ष्य दिया। शुभमन गिल 119* और के एल राहुल 22* बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, नाहिद राना ने 1-1 और हसन मिराज़ ने 2 विकेट लिए।