IND vs BAN 2ndTest (Day4, Stumps): टेस्टमैच में दिखा T20 वाला नज़ारा, 3भारत ने फटाफट 285 रन बनाकर पहली पारी की घोषित, दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 26/2 । भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया था। दोनों दिन समय से पहले ही स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी थी। रविवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन उससे पहले हुई भारी बारिश की वजह से मैदान में कई जगह पानी जमा हो गया था। सोमवार यानी 30 सितंबर को टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। लंच तक बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 205 रन बनाये थे। लंच के बाद बांग्लादेश 233 रन बना कर आल आउट हो गयी।
भारत ने अपनी पहली पारी की शुरुआत टी20 की तरह की लेकिन रोहित शर्मा 11 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। उसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। जयसवाल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंद में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 36 गेंद में 29 रन, ऋषभ पंत ने 11 गेंद में 9 रन, विराट कोहली ने 35 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। केएल राहुल ने 43 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने आठ रन, रविचंद्रन अश्विन ने एक रन और आकाश दीप ने 12 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट लिए। वहीं, हसन महमूद को 1 विकेट मिला।
भारत ने अपनी पहली पारी 285/9 के स्कोर पर घोषित कर दी। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की लीड 52 रन की हुई। दूसरी पारी की सधी शुरुआत करते हुए बांग्लादेश ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए थे। ज़ाकिर हसन 10 और हसन महमूद 4 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से ये दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। शदमन इस्लाम 7* और पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक़ बिना खाता खोले क्रीज पर डटे हुए हैं।