राष्ट्र – वित्त मंत्रालय: चुनाव नतीजों से पहले खुशखबरी, GST संग्रह 10% बढ़ा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि रही है। मई, 2023 में सरकार को जीएसटी के जरिये 1.57 लाख करोड़ की कमाई हुई थी। वित्त मंत्रालय का कहना है कि पिछले महीने घरेलू लेनदेन से कुल राजस्व बढ़ा है। हालांकि, यह इसी वर्ष अप्रैल के जीएसटी संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये से कम है, जो एक माह में अब तक का सबसे ज्यादा संग्रह था।
आइये, केंद्र और राज्य के अलग अलग संग्रह पर नज़र डालते हैं। 1.73 लाख करोड़ रुपये के सकल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (CGST) की 32,409 करोड़ और राज्य जीएसटी (SGST) की 40,265 करोड़ रुपये हिस्सेदारी रही। एकीकृत जीएसटी (IGST) का योगदान 87,781 करोड़ रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर जुटाए 39,879 करोड़ रुपये शामिल हैं। कुल उपकर संग्रह 12,284 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान घरेलू लेनदेन से राजस्व में 15.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि आयात में 4.3 फीसदी गिरावट रही। रिफंड के बाद मई के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.44 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह मई, 2023 की तुलना में 6.9 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। केंद्र सरकार ने 67,204 करोड़ रुपये के शुद्ध एकीकृत जीएसटी संग्रह से केंद्रीय जीएसटी के लिए 38,519 करोड़ और राज्य जीएसटी के लिए 32,733 करोड़ रुपये का निपटान किया है।