चुनाव 2024: “राम मंदिर पर चलेगा बुल्डोजर अगर सपा-कांग्रेस सरकार केंद्र में आयी तो” यह बयान नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रचार के दौरान दिया।

चुनाव 2024: “राम मंदिर पर चलेगा बुल्डोजर अगर सपा-कांग्रेस सरकार केंद्र में आयी तो” यह बयान नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रचार के दौरान दिया।

राजनीति – चुनाव 2024: “राम मंदिर पर चलेगा बुल्डोजर अगर सपा-कांग्रेस सरकार केंद्र में आयी तो” यह बयान नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रचार के दौरान दिया। राम मंदिर पर दिये इस बयान का विश्लेषण करें तो कहीं न कहीं नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को डराते हुए लुभाने का काम किया है। वैसे तो कांग्रेस की केंद्र में और सपा की प्रदेश में सरकारें रहीं हैं परंतु कभी ऐसा नहीं हुआ कि कभी किसी मंदिर पर बुल्डोजर चला हो। ये बुल्डोजर प्रथा का जन्म तो भाजपा के शासन काल में ही हुआ। और स्पष्ट कहें तो योगी आदित्यनाथ की सरकार से पहले ये शब्द कभी चलन में ही नहीं था। योगी सरकार ने बुल्डोजर से ही अनैतिक और अवैध रूप से कब्जाए सम्पत्तियों को मुक्त कराया है। इस प्रथा से उत्पन्न भय से अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर भी लगाम कसी है।