राजनीति – हरियाणा: राज्य सरकार पर संकट के बादल, सरकार में शामिल निर्दलीय विधायक की हार्ट अटैक से मौत। आज मतदान के दिन हरियाणा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुबह 10:30 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाबजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। राकेश केवल 45 साल के थे। राकेश ने 2019 के चुनाव में बादशाहपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी मनीष यादव को हराकर जीत हासिल की थी। उसके बाद उन्होंने भाजपा को ही सरकार बनाने में अपना समर्थन दिया था। राकेश की छवि एक समाजसेवी की थी। पहले से ही 3 निर्दलीय विधायक सरकार से समर्थन वापस लेकर भाजपा को संकट डाल चुके हैं। अब राकेश की मृत्यु ने भाजपा की चिंता को और बढ़ा दिया है।