चुनाव 2024 – चौथा चरण: 18वीं लोकसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमें 1717 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इन 96 सीटों में 25 आंध्रप्रदेश की, 13 उत्तरप्रदेश की, 17 तेलंगाना की, 11 महाराष्ट्र की, 8 मध्यप्रदेश की, 8 पश्चिम बंगाल की, 5 बिहार की, 4 झारखंड की, 4 उड़ीसा की, 1 जम्मू-कश्मीर की हैं। इस चरण का प्रचार आज शाम थम जायेगा।