Agriculture – Onion Storage Subsidy: बिहार सरकार का प्याज के भंडारण को प्रोत्साहन, 75% तक सब्सिडी देने की योजना। हर वर्ष की तरह त्योहारी सीजन में प्याज की कीमतें आसमान पर हैं। प्याज की बढ़ती कीमतों के पीछे सबसे बड़ा कारण है, देश में प्याज की सप्लाई के मुताबिक भंडारण न होना। भंडारण सुविधा होने से प्याज की सप्लाई निरंतर रहेगी और कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने में मदद मिलेगी। बिहार सरकार प्याज स्टोरेज हाउस (Onion Storage House) बनाने लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। अगर आप किसी नये व्यापार को करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बिहार सरकार की ये योजना बहुत कारगर साबित हो सकती है। इस स्कीम के तहत प्याज का स्टोरेज खोलकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
बिहार सरकार की इस योजना का फायदा बिहार के 23 जिलों के किसान उठा सकते हैं। इन 23 जिलों में बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बाँका, पूर्णियाँ, रोहतास, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय और वैशाली शामिल हैं। प्रति किसान परिवार अधिकतम एक प्याज स्टोरेज हाउस का फायदा ले सकते हैं। प्याज स्टोरेज का निर्माण (50 MT) किसानों द्वारा किया जाएगा।
बतादें, अगर आप प्याज स्टोरेज हाउस खोलना चाहते हैं तो इसके लिए राज्य सरकार से आपको 4.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। जिसकी वजह से आप बहुत कम लागत पर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना लोकल स्टोरेज बना सकते हैं। जिस पर सरकार 75% तक का अनुदान दे रही है। ऐसे में आपको मात्र 25% रकम खुद के पास से लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस बना सकते हैं।
कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप बिहार से हैं और राज्य सरकार की इस योजना का लाभ लेकर खुद का प्याज स्टोरेज यूनिट खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर विजिट करें। इसके अलावा, आप सीएससी केंद्र या वसुंधरा केंद्र की मदद से भी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।