टेक्नोलॉजी – गूगल वॉलेट: भारत में गूगल की एक और धमाकेदार पेशकश। कंपनी के महाप्रबंधक एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड राम पापाटला ने बताया गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग के लिये बनाया गया है। प्राथमिक भुगतान ऐप गूगल ऐप ही रहेगा। गूगल वॉलेट ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप मूवी टिकट, फ्लाइट टिकट, मेट्रो टिकट, लॉयल्टी कार्ड, गिफ्ट कार्ड इत्यादि को सेव कर सकते हैं। इस सेवा की सुगमता के लिए गूगल ने 20 ब्रांडों के साथ साझेदारी की है। भारत से पहले 80 देश गूगल वॉलेट सेवा का लाभ उठा रहे हैं।