Gadgets – Samsung: Galaxy F55 5G मॉडल की बाजार में एंट्री आज, सेल्फी कैमरा होगा 50MP का। 5G फोन लिस्ट में आज एक फोन और जुड जायेगा वो है सैमसंग का F55 मॉडल। यह मॉडल पहले 17 मई को लॉन्च होना था लेकिन किन्हीं कारणों से लॉन्च नहीं हो पाया। फिर कंपनी ने 27 मई को लॉन्च करने का निर्णय लिया। फोन की अर्ली बर्ड सेल भी आज शाम 7 बजे शुरू होगी। यह फोन 2 रंगों के साथ बाजार में आ रहा है। एक है Apricot crush और दूसरा है Raisin Black। Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर और 12 GB RAM के साथ यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 30 हजार के नीचे ही रहने वाली है।