IND vs BAN T20(2): भारत ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 86 रनों से रौंदा, नीतीश रेड्डी का शानदार प्रदर्शन। भारत ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 86 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह के शानदार अर्धशतकों की बदौलत से 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी बहुत खराब रही और महमूदुल्लाह को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। बांग्लादेश ने नियमित रूप से विकेट गंवाए और उसके बल्लेबाज साझेदारी नहीं निभा सके जिसका उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने बनाए जो 39 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से बल्ले के बाद गेंद से नीतीश रेड्डी ने उम्दा प्रदर्शन किया और 2 विकेट अपने नाम किए। वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए। 4 अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट ले कर बांग्लादेश की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।