वाहन: देश के सर्वश्रेष्ठ द्विपहिया वाहन निर्माता कंपनी के सीईओ राजीव बजाज ने एक वक्तव्य दिया है कि वाहनों की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण उन पर 28 प्रतिशत जीएसटी का बसूला जाना है।

वाहन: देश के सर्वश्रेष्ठ द्विपहिया वाहन निर्माता कंपनी के सीईओ राजीव बजाज ने एक वक्तव्य दिया है कि वाहनों की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण उन पर 28 प्रतिशत जीएसटी का बसूला जाना है।

उद्योग – वाहन: देश के सर्वश्रेष्ठ द्विपहिया वाहन निर्माता कंपनी के सीईओ राजीव बजाज ने एक वक्तव्य दिया है कि वाहनों की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण उन पर 28 प्रतिशत जीएसटी का बसूला जाना है। जबकि ये कर विदेशों में 8 से 14% तक ही है। वजाज के वक्तव्य का हमने विश्लेषण किया तो पाया कि ये बात यहीं नहीं थमती इस कर को अदा करने के बाद एक उपभोक्ता पर वाहन पंजीकरण में लगभग 10% और बीमा में 3% खर्च आता है। कुल मिलाकर 40 से 45% तो केवल कर ही कर है। अगर जीएसटी की दरों में कमी की जाये तो वाहन का क्रय मूल्य कम होगा। नतीजतन वाहन की विक्री में इजाफा होगा। जिससे अधिक से अधिक लोग वाहन खरीद पायेंगे