UP का पहला ‘बुलडोजर बाबा’ कौन? इलाहाबाद से काशी तक उस अफसर का खौफ

गरजता बुलडोजर इन दिनों राजनीति में खूब चर्चा में है. राजनीति में इसका अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश का पहला बुलडोर बाबा कौन था. इसका जवाब तलाशने पर बाबा हरदेव सिंह का नाम याद आता है. सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कहानियां उन्हीं की जुबानी.